". राजस्थान के बांध ~ Rajasthan Preparation

राजस्थान के बांध


राजस्थान के बांध (Dams of Rajasthan)

राणा प्रताप सागर बांध 

यह बांध चम्बल नदी पर रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) मे स्थित है।

इसका निर्माण 1970 मे किया गया।

जल भंडारण क्षमता की दृष्टि से यह राजस्थान का सबसे बडा बांध है।

हाल ही मे विद्युत निगम द्वारा राणाप्रतापसागर वन विद्युत गृह की पुनःस्थापना की गई।

जवाहर सागर बांध 

यह बांध चम्बल नदी पर कोटा में बोरावास नामक स्थान पर स्थित है।

कोटा बेराज 

यह बांध चंबल नदी पर कोटा में स्थित है।

माही बजाज सागर बांध 

यह बांध माही नदी पर बांसवाड़ा में स्थित है।

यह राजस्थान का सबसे लंबा बांध है, इसकी कुल लंबाई 3109 मीटर है।

जवाई बांध 

यह बांध लूणी की सहायक जवाई नदी पर पाली में स्थित है।

इस बांध का निर्माण 1946 में महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा करवाया गया।

इस बांध की जल क्षमता बढ़ाने हेतु उदयपुर की कोटडा तहसील मे सेई बांध परियोजना की शुरुआत की गई।

यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।

इस बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर भी कहा जाता है।

जाखम बांध 

यह बांध जाखम नदी पर प्रतापगढ़ में स्थित है।

राजस्थान का सबसे ऊंचा (81मी) बांध है।

बीसलपुर बांध 

यह बांध बीसलपुर (टोंक) में बनास, खारी व डाई नदी के संगम पर स्थित है।

यह राजस्थान का एकमात्र कूक्रिट से निर्मित बांध है।

यह राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है।

बीसलपुर परियोजना का विकास बनास नदी पर टोंक मे 1988-89 मे किया गया।

यह राजस्थान कि सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है।

इससे टोंक, जयपुर व अजमेर जिले लाभान्वित होते हैं।

मेंजा बांध 

यह बांध (मांडलगढ़)भीलवाड़ा में कोठारी नदी पर स्थित है।

पांचना बांध 

यह बांध करौली में भद्रावती, माची, अटा, बरखेडा व भैसावर नामक पांच नदियो के संगम पर स्थित है।

यह राजस्थान मे मिट्टी से बना हुआ एकमात्र बांध है।

यह बांध 1955 मे अमेरिका के सहयोग से बनाया गया।

इस बांध से भरतपुर, धौलपुर एवं करौली जिलो में जलापूर्ति की जाती है।

मोतीझील बांध 

यह बांध रूपारेल नदी पर भरतपुर मे स्थित है।

इसे भरतपुर की लाइफलाइन कहा जाता है।

सीकरी बांध 

यह रूपारेल नदी पर भरतपुर मे स्थित है।

टोरडी बांध 

यह बांध टोरडी नदी पर टॉक में स्थित है

यह राजस्थान का सबसे ढलवा बांध है।

नंदसमंद बांध 

यह बनास नदी पर राजसमन्द मे स्थित है।

इसे राजसमंद की जीवनरेखा कहा जाता है।

ओराई बांध 

यह ओराई नदी पर चित्तौड़गढ़ मे स्थित है।

अडवाण बांध 

यह भीलवाड़ा में मानसी नदी पर स्थित है।

नारायण सागर बांध 

यह अजमेर जिले मे खारी नदी पर स्थित है।

हरसौर बांध- नागौर 

अजान बांध व बंध बरेठा बांध - भरतपुर 

पार्वती बांध व रामसागर बांध- धौलपुर 

बांकली बांध व बीठन बांध- जालौर

जसवंत सागर बांध व पिचियाक बांध - जोधपुर 

भीमचन्द्र सागर बांध, गोमती सागर बांध, हरिशचंद्र सागर बांध- झालावाड़ 

लालपुर बांध- भरतपुर 

अजीत सागर बांध एवं पन्नालाल शाह बांध - खेतडी (झुंझनूं)

No comments:

Post a Comment

Comment us